ग्राम पंचायत से सींथल रोड़ बाइपास तक सड़क बनवाने की माँग को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन,रास्ता जाम कर जलाए टायर,विधायक पर पक्षपात का आरोप,देखे वीडियो व फोटोज

नापासर टाइम्स। विधायक निधि से पीएनबी बैंक से मेन बाजार होते हुए ग्राम पंचायत तक बनाई गई डामर सड़क के सींथल रोड़ बाइपास तक नही बनवाने के विरोध में ग्राम पंचायत स्टैंड व सींथल रोड़ के व्यापारियों व दुकानदारों में रोष फैल गया है,दुकानदारो ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके सींथल रोड़ पेट्रोल पंप के पास गाड़िया लगाकर रास्ता जाम कर दिया है,टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया,पंचायत स्टैंड व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहनलाल ज्याणी ने बताया कि विधायक द्वारा बनवाई गई रोड़ सींथल बाइपास तक स्वीकृत थी लेकिन पक्षपात करते हुए इस रोड़ को केवल ग्राम पंचायत तक ही बनाया गया है,व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए रास्ता जाम कर नारेबाजी की,तुल्सीनाथ सिद्ध ने बताया कि पंचायत बस स्टैंड व सींथल रोड़ पर बाइपास तक सैंकड़ो दुकानें है,यहां पर सड़क का नामोनिशान तक नही है,हजारो वाहन दिन रात निकलते है,यहां पर उड़ने वाली गरद से जीना मुहाल हो रखा है,चैन से सांस भी नही ले सकते है,हीरालाल सारण ने कहा कि जब तक यहां पर डामर सड़क नही बनेगी हमारा विरोध प्रदर्शन आंदोलन जारी रहेगा।इस दौरान बस स्टेण्ड व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहनलाल ज्याणी,तुलसीनाथ सिद्ध, राजकुमार जोशी,रेवन्त महाराज ओझा,हीरालाल सारण,श्रवण खीचड़, हेतराम ढाका, राजू कुम्हार, संजय भार्गव, कानू सिंह,मुकेश महाराज तावणियाँ, श्रवण प्रजापत, मोहन लाल जाट,जगदीश महाराज, पवन ढाका, कानू सिंह,बजरंग सोनी, मोहन नाई, लिछू सुधार सहित दुकानदार व्यापारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।