जनप्रतिनिधि ध्यान दे! बीकानेर से मुम्बई,बोरीवली,सूरत के लिए शुरू हो रही है स्पेशल ट्रेन,नापासर में नही है ठहराव

नापासर टाइम्स। अब मुंबई, सूरत, बोरीवली जाने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में बीकानेर से हर शनिवार को एक दिन चलेगी। ओर बीकानेर से दोपहर 12.15 चल कर 1.05 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी,इस ट्रेन का ठहराव नापासर स्टेशन नही रखा गया है,बीकानेर से सीधे श्री डूंगरगढ में 2 मिनिट का स्टॉप रहने के बाद यहां से रतनगढ़, सीकर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, गोधरा, सूरत होते हुए बोरीवली ओर मुम्बई बांद्रा तक जाएगी। ट्रेन नम्बर 04711 का पहला फेरा इसी 24 दिसम्बर से शुरू होगा और रविवार को मुम्बई से 04713 का पहला फेरा 25 दिसम्बर को शुरू होगा। बांद्रा से रविवार शाम 7.25 पर रवाना होकर सोमवार शाम 10.45 पर बीकानेर  पहुंचेगी। एक बार केवल शीतकालीन सीजन में संचालित हो रही यह ट्रेन बीकानेर से 28 जनवरी 2023 ओर बांद्रा से 29 जनवरी 2023 को आखिरी फेरे के रूप में शुरू होगी। गौरतलब है कि नापासर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ी संख्या में यात्री सूरत,मुम्बई,बोरीवली आते जाते है,हजारो की संख्या में अप्रवासी इन शहरों में व्यापार करते है,बीकानेर-रतनगढ़-जयपुर रुट से शुरू हो रही इस ट्रेन का नापासर स्टेशन पर ठहराव नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है,जबकि यदि ये ट्रेन यहां पर रुके तो यात्रीभार अच्छा रहेगा,क्षेत्र के लोगो ने जनप्रतिनिधियों व रेलवे से मांग की है कि इस ट्रेन का ठहराव नापासर स्टेशन पर भी किया जाए।

क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि श्री डूंगरगढ के साथ साथ नापासर भी ट्रेन रुके तो यात्रीभार अच्छा मिलेगा जिससे ट्रेन रेगुलर भी हो सकती है। विदित रहे कि सूरत, मुम्बई में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी प्रवासी नागरिक के रूप में रहते हैं और अभी मुम्बई की यात्रा के लिए बीकानेर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है।