नापासर टाइम्स। कस्बे की केशव विद्यापीठ स्कूल में गुरुवार शाम को नवरात्रा के अवसर पर गरबा महोत्सव का आयोजन होगा,गरबा कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाएं गरबा नृत्य करेगी,गरबा की वेशभूषा में सज धजकर संगीत के साथ सामूहिक डांडिया खेलेगी। कार्यक्रम शाम को 6 बजे से शुरू होगा। विद्यालय की बालिकाएं व अभिभावक महिलाएं व अध्यापिकाएं भी शामिल होंगी।