नापासर टाइम्स। बीकानेर विशुद्व खादी ग्रामोद्योग समिति उत्पादन केंद्र रेलवे अंडर पास रोड़ के खादी भण्डार का शुभारंभ गुरुवार को राजस्थान खादी एंड ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा,पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा व सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया ने किया,इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने कहा कि खादी अब केवल सफेद वस्त्र नही रही बल्कि नए आधुनिक डिजाइनों,रंगों व बेहतरीन सिलाई के साथ युवाओं की पहली पसंद बन गई है,राज्य सरकार भी प्रमुखता से खादी उद्योगों को नई पहचान दिलाने में प्रयासरत है,प्रधान लालचन्द आसोपा ने कहा कि खादी भारत की पहचान है,खादी अब नए रूप में आ चुकी है,खादी जो एक समय भारत के स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक हुआ करती थी, आज का दौर सदाबहार खादी के इस्तेमाल की नई इबारत लिख रहा है,रतिराम तावनिया ने कहा कि नापासर में खादी भण्डार शुरू होने से यहाँ के बुनकरों को रोजगार मिला है,ज्यादा से ज्यादा खादी के उत्पाद खरीदकर बुनकरों को रोजगार देना हमारा कर्तव्य है,इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के उपनिदेशक प्रवीर कुमार,इंद्रभूषण गोयल,चतुर्भुज व्यास,श्री कृष्ण व्यास,हजारी देवड़ा, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सम्भाग अधिकारी शिशुपाल सिंह,झँवर पन्नू,गिरधारी,ओमप्रकाश,करणीदान, बुधरमल,भंवरलाल परिहार सहित ग्रामीण व खादी से जुड़े बुनकर उपस्थित रहे।