नापासर में गांधी चौक के पास पिम्पली चौक में सीवरेज चैंबर जाम होने से मोहल्लेवासियों को हो रही है परेशानी,दूषित पानी घरों में ही ठहरा,सरपँच प्रतिनिधि तावनिया ने मौके पर पहुंचकर तुरन्त समाधान के लिए दिए निर्देश*

नापासर न्यूज। कस्बे के गांधी चौक क्षेत्र में पिम्पली चौक प्राथमिक विद्यालय के पास के घरों में सीवरेज का दूषित पानी घरों में पहुंच रहा है,यहाँ पर लम्बे समय से सीवरेज चेम्बर जाम होने से परेशानी बनी हुई है,मोहल्ले के केदार महाराज जोशी ने बताया कि प्रतिदिन उनके घरो मे जाम सीवरेज से दूषित पानी घरों में ही इकट्ठा हो रहा है,घरों के स्नानघर और नालियों का पानी जाम पड़ा है,सीवरेज चेम्बर डटे हुए होने से दूषित पानी इकट्ठा हो रहा है जिससे घरों में सीलन भी आ रही है,पूरी गली में यही स्थिति है,मौके पर पहुंचे सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया को मोहल्ले के केदार महाराज,हेमप्रसाद,विष्णु,भीकमचंद,कैलाश पुष्करणा,जीतू खंडेलवाल,पप्पू महाराज आदि ने गंभीर समस्या के बारे में अवगत करवाया,सरपँच प्रतिनिधि तावनिया ने हालात का जायजा लेते हुए सीवरेज से सबंधित ग्राम पंचायत के कार्मिकों को निर्देश देते हुए तुरन्त ही समस्या का समाधान करने को कहा है,तावनिया ने बताया कि यहाँ पर बहुत पहले डाली गई सीवरेज लाइन छोटी होने से समस्या आ रही है,जहाँ जहाँ सीवरेज लाइन जिन पाइपो में जाम है उनको बदलना भी पड़े तो बदलेंगे,मोहल्लेवासियों को इस समस्या से शीघ्र छुटकारा दिलवाएंगे।