राजू ठेहट मर्डर में बीकानेर से गए हथियार और गाड़ी : रोहित गोदारा के नाम से पोस्ट करने वाले युवकों को भी पकड़ा

नापासर टाइम्स। राजू ठेहट हत्याकांड के तार अब बीकानेर से जुड़ने लगे हैं। आशंका जताई जा रही है कि बीकानेर में उसकी हत्या की साजिश को अंतिम रूप दिया गया था। राजू को गोली मारने वाले जतिन को चालीस हजार रुपए के साथ हथियार और बोलेरो गाड़ी भी बीकानेर से उपलब्ध कराने के संकेत मिल रहे हैं। सीकर की तरह बीकानेर पुलिस भी अब एक्टिव हो गई है। अब तक 20 से ज्यादा लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। इसमें दो-तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।

रोहित गोदारा की भूमिका संदिग्ध

हत्याकांड में रोहित गोदारा की भूमिका है या सिर्फ उसका नाम ही लिया जा रहा है? इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। सोशल मीडिया पर जिस आईडी से हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली थी, उसे रोहित के बजाए बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से संचालित किया जा रहा था। इसी कारण ये सवाल खड़ा हो रहा है कि रोहित इसमें शामिल है या नहीं? मंगलवार की रात श्रीडूंगरगढ़ के ही बिग्गा गांव से राकेश और गणेश को हिरासत में लिया थे। आरोप है कि रोहित गोदारा की नाम की आईडी को ये दोनों चला रहे थे। इसी लाइन पर पुलिस छानबीन कर रही है। इन दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ हो रही है। अब तक स्पष्ट रूप से इनकी भूमिका सामने नहीं आई है।

गिरफ्तार से मिला मोबाइल

सीकर पुलिस ने इस हत्याकांड में मनीष को गिरफ्तार किया था। मनीष के पास एक मोबाइल मिला, जिसमें सिम राकेश के नाम की है । इसीलिए श्रीडूंगरगढ़ से राकेश को हिरासत में लिया गया है। राकेश के बाद गणेश को पकड़ा गया।

बीकानेर पुलिस ने बनाई टीम

बीकानेर पुलिस ने एक टीम बनाकर राजू ठेहट हत्याकांड के आरोपियों को दबोचने का सिलसिला शुरू किया है। इस टीम में सीआई मनोज शर्मा, बीछवाल एसएचओ महेंद्र दत्त शर्मा, गंगाशहर एसएचओ नवनीत सिंह, दंतौर एसएचओ देवीलाल, कोतवाली एसएचओ संजय सिंह, नया शहर एसएचओ वेदपाल श्योराण, नोखा एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ और डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह शामिल है।

युवाओं में फर्जी आईडी का शौक बड़ी संख्या में युवा फर्जी आईडी बनाकर फॉलोवर बढ़ाते हैं। ऐसे में कई बार गैंगस्टर, बदमाश और आपराधिक प्रवृति के लोगों की आईडी बना लेते हैं। इस पर हथियारों के फोटो डालते हैं तो कभी हत्याकांड होने पर अपनी बात रख देते हैं। इससे फॉलोवर बढ़ते हैं। कई बार उनकी गिरफ्तारी भी होती है।

रोहित गोदारा पर इनाम की राशि बढ़ी

बीकानेर आईजी ओम प्रकाश ने राजू ठेहट हत्याकांड में वांटेड रोहित गोदारा की इनामी राशि बढ़ा दी है। रोहित पर पहले पांच हजार रुपए का इनाम था इसे बढ़ाकर अब दस हजार रुपए कर दिया गया है। पुलिस ने रोहित गोदारा की एक तस्वीर भी बुधवार को जारी की है। इसमें वो दाढ़ी बढ़ाए हुए नजर आ रहा है। रोहित गोदारा की आईडी से ही सबसे पहले हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी। हालांकि ये आईडी रोहित के बजाय श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा से संचालित हो रही थी।

क्या है मामला

राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का सीकर शनिवार सुबह गैंगवार में मर्डर कर दिया गया था। कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने घर के बाहर खड़े ठेहट पर फायरिंग कर दी थी। ठेहट को 25 से ज्यादा गोली लगी थी। मर्डर के बाद तीन शूटरों समेत 5 बदमाशों को झुंझुनूं से गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया था, पढ़िए ADG क्राइम रवि प्रकाश महरडा ने क्या बताया था…

हत्या के बाद भागते वक्त ऑल्टो गाड़ी के पास खड़े एक व्यक्ति ताराचंद कड़वासरा से चाबी छीनी थी। ताराचंद ने इसका विरोध किया तो उन्हें भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके साथ ही कैलाश चंद्र नाम के व्यक्ति को भी इस दौरान पैर में गोली मारी थी। उनका इलाज चल रहा है।

भागने के दौरान ये लोग झुंझुनूं जिले की बागोली नदी में उतर गए थे। इससे पहले उन्होंने इलाके में फायरिंग की थी। पुलिस ने इन्हें सब तरफ से घेर लिया था। तलाशी अभियान चला रहे थे। ये रात का फायदा उठाकर हरियाणा भागना चाह रहे थे। दो बदमाश हरियाणा बॉर्डर के पास डाबला में खेत में छुपे हुए थे। इन्हें विदेशी हथियारों के साथ पुलिस ने दबोच लिया था।

तीन लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। तलाशी के दौरान पब्लिक ने काफी सपोर्ट किया था। पहाड़ियों में पुलिस छानबीन कर रही थी। यह एरिया ऐसा है कि यदि यहां अपराधी छप जाएं तो स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना ढूंढना मुश्किल रहता है। लोगों की मदद से माला खेत की पहाड़ियों में छुपे हुए लोगों को ढूंढा था। दो बदमाशों ने पुलिस के दो इंस्पेक्टर पर फायरिंग की थी। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी थी। इस दौरान दोनों के पैर में गोली लगी। आरोपियों में एक नाबालिग भी है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर जांच कर रही है।

आरोपियों के पास से चीन और तुर्की में बने 5 विदेशी हथियार बरामद हुए थे। इन्होंने 52 राउंड सीकर में, तीन बाई में और पुलिस से मुठभेड़ के वक्त पांच राउंड फायर किए थे।

इन चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया था कि पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट और विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं। वहीं, सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल हरियाणा के भिवानी के हैं। पुलिस ने इनके पास से हथियार सहित चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की थी।