नापासर टाइम्स। बीकानेर के तेलीवाड़ा स्थित श्रीकिशन ज्वैलर्स एंड संस में काम करने वाले एक कार्मिक को शोरूम के अंडर ग्राउंड में बंधक बनाकर मारपीट करने की संगीन घटना के मामले में झूमर सोनी सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मामले के अनुसार, परिवादी कार्मिक की पत्नी नत्थूसर गेट के अंदर रहने वाली विमला देवी पत्नी गोपीकिशन पुरोहित की रिपोर्ट पर सुनील सोनी, अनिल सोनी सोनी, श्याम सोनी, बजरंग, नारायण हर्ष, पूनम मूंधड़ा, झूमर सोनी, पूनम, नवनीत सोनी पर मारपीट कर, बंधक एवं बेटों के साथ मारपीट करने एवं सबसे छोटे बेटे के साथ अप्राकृतिक एवं अमानवीय कृत्य करने का आरोप लगाया है। विमला देवी के अनुसार, उसका पति पिछले 15 साल से तेलीवाड़ा स्थित श्रीकिशन ज्वैलर्स एंड संस में कार्य करता है। आरोपियों ने पिछले दो साल में सोने की हुई छीजत का इंश्योरेंस कम्पनी से क्लेम प्राप्त करने के लिए षड्यंत्र रचा। 27 नवंबर को नारायण हर्ष ने फोन कर उसके पति को दुकान पर बुलाया। बाद में पहले से मौजूद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उन्हें ग्राउंड में बंधक बनाकर पति के अंडर रख लिया। वे उसके पति को कह रहे थे कि चोरी करना स्वीकार कर ले, अन्यथा परिणाम भुगतना होगा। तुझे जान से मार देंगे। जब उसके पति गोपीकिशन ने हामी नहीं भरी, तो परिवादिया के बेटे राहुल को फोन कर कहा कि राहुल, गोपीकिशन की शुगर बढ़ गई है। तुम तीनों भाई आ जाओ। तब बंटी व आशुतोष के साथ भी मारपीट की। परिवादिया ने बताया कि जब शोरूम पहुंचे। बेटों उसके बेटे शोरूम पहुंचे, तब आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं, सबसे छोटे बेटे साथ आप्रकृतिक कृत्य करने की कोशिश की। आरोपियों ने पति व के बच्चों को एसिड की बोतल लेकर डराया कि बात नहीं मानी, तो इनको एसिड से जला कर मार देंगे। इस पर उसके पति डर गए और उनके कहे अनुसार हस्ताक्षर कर दिए। इसके बाद भी आरोपियों का लालच खत्म नहीं हुआ। इस बीच, खबर यह भी है कि गोपीकिशन का अभी कहीं अता पता नहीं चला है। वो दो दिन से गायब है। परिजन उसकी भी खोजबीन कर रहे हैं।