नापासर टाइम्स। कस्बे सहित आसपास के गाँवो की चिकित्सा सुविधाओं के लिए बने नापासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त चिकित्सको के अभाव में मरीजो की जान पर बन आ रही है,आउटडोर में रोजाना 400 से 500 मरीज उपचार के लिए आ रहे है मगर चिकित्सक नही होने से घण्टो लाइन में लगकर नम्बर आता है,गुरुवार को आउटडोर में केवल आयुष चिकित्सक ही सेवाएं दे रहे थे,एक महिला चिकित्सक अपने छोटे बच्चे को सम्भालने क्वाटर में गई थी,यही महिला चिकित्सक पिछले सात दिनों से अकेले आउटडोर सम्भाल रही है, एक डेंटिस्ट अपने रूम में थी,मरीजो की अस्पताल के गेट के बाहर तक लाइन लगी थी,मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,नंदलाल तावनिया ने बताया कि वो अपनी बच्ची को दिखाने आये थे,ढाई घण्टे से उनका नम्बर आया,कन्हैयालाल मेघवाल उर्फ भाणु ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपस्थिति से हालात विकट है,उपचार नही मिल रहा है,वार्ड में भी भर्ती रोगियों की संख्या ज्यादा है,चिकित्सक नही होने से मजबूरन बीकानेर जाना पड़ रहा है,अन्नानाथ सिद्व ने बताया कि वो अपनी माताजी को उपचार के लिए लेकर आये है लेकिन एमडी चिकित्सक नही है,ऐसे में दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर नापासर अस्पताल के आउटडोर में मरीजो की भारी भीड़,पर्याप्त चिकित्सको के अभाव...