नापासर टाइम्स,बीकानेर। महिला क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर की महिला टी-20 क्रिकेट कुंभ का आयोजन रेलवे ग्राउण्ड में होने जा रहा है। पत्रकार वार्ता में आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजक बिरजू उपाध्याय ने बताया कि पहली बार राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में देशभर की आठ टीमें भागीदारी निभाएंगी। 30 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक होने वाले इस क्रिकेट के महाकुंभ में जम्मू कश्मीर,हरियाणा,पंजाब के अलावा सीकर,भीलवाड़ा,गंगानगर,उदयपुर,कोटा,बीकानेर की दो टीमें अपना दमखम दिखाएंगी। लीग आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन,आईजी ओमप्रकाश,जिल कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
विजेता-उपविजेता को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
ओपन लेवल ही राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली पहली क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये विजेता व उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंग। विजेता टीम को 41 हजार व उपविजेता टीम को 21 हजार का नकद पुरस्कार मिलने के अलावा ऑरेंज कैप व परपल कैप विजेता को 2100-2100 रूपये,टूर्नामेंट में बेहतरीन कैच वाले को पांच सौ,शतकवीर को 1100 रूपये के साथ सोने का चांदी दिया जाएगा। इसके अलावा मैच ऑफ द वूमैन,बेस्ट फील्डर को भी पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।
पोस्टर का हुआ विमोचन
पांच दिवसीय प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन पूर्व क्रिकेटर राजकुमार किराडू,एनआईएस कोच सैफ अली,आशा ओझा,अध्यक्ष बिरजू उपाध्याय,बी आर ओझा,बीकानेर टीमों की कप्तान नेहा छंगाणी,मीनाक्षी सिंह शेखावत,एम एस कॉलेज छात्र संघ की महासचिव लक्ष्मी पारीक,संगीता मेघवाल,सरस्वती भार्गव,विमला उपाध्याय,उमा सोलंकी,कमलजीत कौर,अर्चना अग्रवाल ने किया।