नापासर टाइम्स। बीकानेर की बेटी वेदिका शर्मा को राज्य सरकार की ओर एक करोड़ की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की गई है। बता दें कि वेदिका शर्मा ने डेफ ओलंपिक 2022 में डेफ राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीता था। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वेदिका को पुरस्कार राशि के रूप में एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। वेदिका के अलावा डेफ ओलंपिक 2022 में पदक जीतने वाले दो खिलाडिय़ों को तीन-तीन करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की है। वेदिका सहित कुल तीन खिलाडिय़ों को राज्य सरकार की ओर से सात करोड़ रु. पुरस्कार राशि दी जाएगी। वेदिका शर्मा बीकानेर समाचार पत्र वितरक संघ के जेएनवी वितरक प्रदीप शर्मा की बेटी है। दरअसल, राज्य सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक विजेताओं को क्रमश: तीन करोड़, दो करोड़ तथा एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाती है। राजस्थान क्रीडा सहायता अनुदान नियम-2022 में शिथिलन प्रदान करते हुए तीनों खिलाडिय़ों को यह पुरस्कार राशि दी जाएगी। उक्त स्वीकृति से खिलाडिय़ों को आर्थिक संबल के साथ-साथ प्रदेश के सभी खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।