नापासर टाइम्स। गत 30 दिसंबर 2021 को तेजरासर निवासी राजूगर उम्र 35 वर्ष को कृषि कुए पर कार्य करते हुए बिजली के करंट लगने से मृत्यु हो गई थी, इस संदर्भ में नापासर विद्युत निगम के सहायक अभियंता के अथक प्रयासों से 11 महीने में ही मृतक की पत्नी सरिता देवी को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में ₹500000 का चेक शुक्रवार दोपहर को सहायक अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता कालूराम कुमावत एवं कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार डूडी के द्वारा निगम के कार्यरत शैलेश आढ़ा, दिनेश स्वामी,आमीन खान, मृतक राजूगर के ससुर शंकर लाल भी मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि नापासर के निकटवर्ती गांव तेजरासर के 29 वर्षीय युवक राजुगर की खेत में कृषि कार्य करते समय बिजली की चपेट में आने से करंट लगने के कारण मृत्यु हो गई थी, के परिवार की स्थिति को देखते हुए नापासर सहायक अभियंता ने विद्युत निगम में उच्चाधिकारियों से नियमित प्रयास करते हुए उक्त व्यक्ति की पत्नी सरिता देवी को ₹500000 आर्थिक सहायता दिलाई। मृतक की पत्नी सरिता देवी ने निगम के सहायक अभियंता कालू राम कुमावत एवं कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार डूडी का आभार व्यक्त करते हुए भावुक हो गई।