नापासर टाइम्स। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 2023 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत सिलेबस में से प्रश्न पूछे जाएंगे। दरअसल, पिछले साल कोरोना की वजह से राज्य सरकार ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के सिलेबस में 30% की कटौती की थी। जिसके कारण अभ्यर्थियों को केवल शेष बचे 70 फीसदी सिलेबस में से ही सवालों के जवाब पूछे गए थे। अब स्थितियां सामान्य हो गई है बोर्ड 100 प्रतिशत सिलेबस में से ही सवालों के जवाब पूछेगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर 10वीं कक्षा के मॉडल पेपर अपलोड कर दिए गए हैं। मॉडल पेपर में बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्र का पैटर्न, मार्किंग स्कीम, अंक विभाजन सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है जो छात्र छात्राओं के लिए उपयोगी है। 3.15 घंटे के 80 नम्बर के पेपर में अभ्यर्थियों को 23 सवालों को हल करना होगा 12वीं बोर्ड परीक्षा के मॉडल पेपर अभी तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए गए हैं। निबंधात्मक प्रश्नों में अभ्यर्थियों को आंतरिक विकल्प की सुविधा दी जाएगी।
स्टूडेंट्स ऐसे पहुंच सकते हैं मॉडल पेपर के एड्रेस तक
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मेन पेज पर वेबसाइट पर बुक, ओल्ड पेपर्स, मॉडल पेपर का ऑप्शन दिया गया है। इस पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड का ऑप्शन आएगा। इसके बाद जो पेज ओपन होगा, उस पर मॉडल पेपर 2023 के नीचे 10वीं एंड परीक्षा मॉडल क्वेश्चन के ऑप्शन पर क्लिक करने से मॉडल पेपर ओपन हो जाएंगे।
पिछले साल अभ्यर्थियों को मिला 2.45 घंटे का समय
कोरोना के कारण पिछले साल हुई दसवीं बोर्ड परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2.45 घंटे का समय दिया गया था इस बार अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए आधा घंटा अधिक समय मिलेगा। पिछले साल 10 बोर्ड की परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल को हुई।