नापासर टाइम्स। सोमवार शाम को हेमासर गांव के पास हुए हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है और मृतक के परिजनों ने उसके साथ बाइक पर सवार हेमासर निवासी युवक पर ही हत्या का आरोप लगाया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई बजरंगलाल ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है जिसमे हेमासर निवासी कन्हैया लाल के खिलाफ लेन देन के मामले को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। बजरंगलाल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई मुखराम सारण ओर आरोपी कन्हैयालाल सारस्वत साथ में काम करते हैं और उनका लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को दोपहर 2.30 बजे आरोपी ने मुखराम को फोन कर श्रीडूंगरगढ़ बुलाया था और शाम 6.30 बजे उसे अपनी बाईक पर श्रीडूंगरगढ़ से लेकर हाइवे स्थित मेरा मन होटल ले गया। वहां विवाद होने पर मुखराम ने अपने मित्र जितेंद्र ओर महेश को फोन कर वहां से खुद को जाने के लिए बुलाया था। लेकिन वो वहां पहुंचते उस स ही आरोपी मुखराम को अपने साथ हेमासर की ओर रेलवे पटरियों के पास अपनी बाइक से उतार कर पहले से घात लगाए कर बैठे अपने साथियों के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच एसआई बलवीर करेंगे। फिलहाल पुलिस की समझाइश पर हाइवे से जाम हटा लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
जिस पर आरोप उसी ने किया था हॉस्पिटल में हंगामा । सोमवार शाम करीब 7.30 बजे मृतक मुखराम सारण का शव श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा था तब आरोपी कन्हैयालाल भी उसके साथ था। आरोपी ने हॉस्पिटल में दो लोगो का नाम लेते हुए मर्डर करवाने का आरोप लगाया और जम कर हंगामा भी किया था। आरोपी में अपनी वाले दो लोगो द्वारा अज्ञात सफेद रंग की केम्पर से मरवाने का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में पुलिस के खिलाफ जम कर रोष भी जताया था ओर आरोपी के पिता ने भी पुलिस पर कई आरोप लगाए थे। लेकिन बाइक पर साथ ही सवार होने के दावे के बाद भी आरोपी के कोई चोट नही थी।
जिस पर आरोप उसी ने किया था हॉस्पिटल में हंगामा |
सोमवार शाम करीब 7.30 बजे मृतक मुखराम सारण का शव श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा था तब आरोपी कन्हैयालाल भी उसके साथ था। आरोपी ने हॉस्पिटल में दो लोगो का नाम लेते हुए मर्डर करवाने का आरोप लगाया और जम कर हंगामा भी किया था। आरोपी में अपनी व्यापारिक रंजिश वाले दो लोगो द्वारा अज्ञात सफेद रंग की कैम्पर द्वारा टक्कर मरवाने का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में पुलिस के खिलाफ जम कर रोष भी जताया था ओर आरोपी के पिता ने भी पुलिस पर कई आरोप लगाए थे। लेकिन बाइक पर साथ ही सवार होने के दावे के बाद भी आरोपी के कोई चोट नही आने, बाइक के कही ज्यादा क्षतिग्रस्त नही होने आदि सवालों के कारण कल रात से ही संदेह के घेरे में था आरोपी कन्हैयालाल।