नापासर टाइम्स। नवरात्र में माँ के भक्त अनेक अनोखे आयोजनों के द्वारा माता को रिझाने के लिए प्रयास करते है। श्रीडूंगरगढ़ में भी आज एक विशेष आयोजन पहली बार होगा। मोमासर बास के देशनोक करणी माता मंदिर से माँ करणी डाक ध्वजा संघ आज दोपहर 1 बजे चांदी की ध्वजा लेकर रवाना होगा। संघ गाजे बाजे से रवाना होगा तथा पूरे रस्ते भक्त दौड़ते हुए 8 घंटे में 90 किलोमीटर का रास्ता तय कर आज ही देशनोक में माँ करणी को ध्वजा भेंट चढ़ाएंगे। संघ के सदस्यों ने बताया कि श्रद्धालु युवक बिना रूके लगातार दौड़ेंगे व नापासर के रास्ते देशनोक पहुंचेगे। इनका लक्ष्य ध्वजा को बिना रखे, बिना रोके आज ही माँ के दरबार में भेंट करना होगा। सदस्यों ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से ये डाक यात्रा पहली बार चांदी की ध्वजा लेकर रवाना हो रही है जिससे मां करणी के सभी भक्तगणों में उत्साह है। अनेक श्रद्धालु संघ के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देने के दोपहर 1 बजे रवानगी के समय मंदिर प्रांगण में पहुंचेगे। संघ के सदस्यों में भी यात्रा को लेकर खासा उत्साह है।