नापासर टाइम्स। माहेश्वरी एकता के संस्थापक राजेश गिलडा ने आज बीकानेर के एक दिवसीय दौरे पर यहाँ समाज के वरिष्ठतम गणमान्य लोगो के साथ औपचारिक मुलाकात की इस अवसर पर बताया कि महेश्वरी एकता स्वजन सम्मान समारोह कुचामन शहर के विकास भवन स्थित बॉम्बे हाल में आज व्यास पीठ के पूज्य परम श्रधेय श्री मदन मोहन जी महाराज के पवन सानिध्य में किया गया जिसका शुभारम्भ रतन लाल लाहोटी, जोधपुर (पूर्व प्रशासनिक अधिकारी) द्वारा समाज के अनेक गणमान्य लोगो की उपस्थिति व विशिष्ट अतिथियों के सानिध्य में किया गया श्री गिलडा ने यह भी बताया कि हैदराबाद स्थित महेश बैंक के चेयरमैन रमेश कुमार बंग के साथ भी महेश्वरी एकता के सदस्यों ने मुलाकात की और उन्हें राजस्थान में संचालित महेश्वरी समाज की गतिविधियों की जानकारी भी दी
महेश्वरी एकता परिवार का उद्धेश्य समाज के लोगो संगठित होकर समाज में फैली कुछ कुरीतियों पर अंकुश करते हुए लोगो में एकता की भावना को जाग्रत करना व एक-दुसरे का सहयोग करते हुए आर्थिक संबल के साथ आध्यात्मिक गतिविधियों के प्रति भी जाग्रति लाना है इसके लिए समाज के लोगो को तन-मन-धन के साथ सहयोग करना जरुरी है।