नापासर टाइम्स। विश्व रक्षक भैरव नाथ के अवतरण दिवस तोलियासर धाम में धूमधाम से मनाया जाएगा। श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है और वे व्यापक तैयारियों में जुटे है। भैरव भक्त मंडल के सदस्य दीपक सेठिया ने बताया कि कल सुबह भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा तथा कल शाम से भैरवनाथ का महापूजन किया जाएगा। शनिवार से पंच दिवसीय महायज्ञ करवाया जाएगा। मंडल के सभी सदस्य अनेक स्थानों पर संपर्क करने में जुटें है।
पहली बार होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
मण्डल द्वारा बाबा के अवतरण दिवस 16 नवबंर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मंदिर प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। मंडल के युवा रक्तदान शिविर का प्रचार प्रसार कर युवाओं से रक्तदान की अपील कर रहें है। बता देवें 16 की रात्रि मंदिर प्रांगण में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें सैंकड़ो श्रद्धालु भजनों के भक्ति रस का आनंद लेंगे।
विप्र फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ने किया बैनर का विमोचन, दी शुभकामनाएं।
भक्त मंडल द्वारा मनाए जा रहें महोत्सव के बैनर का विमोचन विप्र फाउंडेशन के उपाध्यक्ष व बीकानेर व्यापार मंडल के सचिव दीपक पारीक द्वारा किया गया। पारीक ने रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए सभी भैरव भक्तों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होनें श्रद्धा व मानवता की सेवा के इस कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेने की बात कही। इस दौरान अशोक नाई, देवेंद्र उपाध्याय, विमल चुरा, आदर्श व्यास, दीपक सेठिया, भेरू बोहरा व नीतू आचार्य आदि मौजूद रहे। मंडल के अशोक झाबक ने बताया कि तोलियासर गांव में द्वितीय श्री काल भैरव अवतरण महोत्सव पर 15 नवंबर रात्रि को श्री भैरव अष्टोतर शतनाम जप किए जाएंगे।