नापासर टाइम्स। राष्ट्रीय राजमार्ग ग्यारह पर अभी अभी एक निजी बस व ट्रक की टक्कर हुई है,जिसमे दर्जनो यात्री घायल हुए है,श्रीडूंगरगढ़ से रवाना होकर खेतड़ी बीकानेर बस नौरंगदेसर के पास पहुंची और ये बस एक ट्रक से टकरा गई। ओवर स्पीड ट्रक आगे चल रहे ऊंटगाड़ी से टकराया और पीछे से आ रही बस भी तेज गति के कारण नियंत्रण नहीं कर पाई और ट्रक से जा भिड़ी। बस पास ही स्थित ट्रांसफार्मर से भिड़ गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। बस में सवार 6 से 7 जनें व ऊंटगाड़ी चालक घायल हुए है। प्रत्यक्षदर्शियों ने भगवान का आभार जताए हुए बताया कि गांव में बिजली नहीं होने के कारण बस में करंट नहीं दौड़ा अन्यथा दुर्घटना बड़ी हो सकती थी। हादसे में किसी के हताहत नहीं होने की सूचना है परन्तु कई जनें मामूली चोटिल हुए है। मौके पर नापासर पुलिस पहुंची,
कांस्टेबल गिरधारी ने बताया कि जयपुर हाइवे पर हुई दुर्घटना में बड़ा हादसा होते होते बचा,दुर्घटना में बिजली ट्रांसफार्मर से भिड़ीं बस,गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर में बिजली बंद थी,अन्यथा बस में लग सकती थी आग,