गुसाईसर गांव में विवाहिता ने आत्महत्या की,परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

नापासर टाइम्स। थाना क्षेत्र के गुसाइंसर गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतका के शव का पोस्टमार्टम नापासर सीएचसी पर सीओ सदर शालिनी बजाज की उपस्थिति में हुआ,थानाधिकारी महेश शिल्ला ने बताया कि मांगीलाल पुत्र श्री लुणाराम जाति जाट उम्र 50 वर्ष निवासी गुसाईसर मेरी पुत्री गायत्री उम्र 25 वर्ष की शादी नवम्बर 2020 को गांव जसरासर के अर्जुनराम जाट/ नथाराम के पुत्र रामकुमार के साथ हुई। मेरी पुत्री एमए बीएड थी,शादी में मैंने तीन लाख इक्यावन हजार नगद, दस् तोला सोना, फ्रिज, वांशिग मशीन, कुलर सोफा सेट आदि तमाम घरेलु सामान दिया। इसके लिए मैने इधर उधर से कर्ज भी लिया जिसका ब्याज मैं अभी तक चुका रहा हूं इस दहेज से ससुर अर्जुनराम, सास संतोष देवी, दामाद रामकुमार, छोटी ननद सरोज सन्तुष्ट नही हुए। शादी के बाद से ही ये चारों गायत्री को कम दहेज लाने का ताना देते, कार देने की मांग की। शारिरीक तथा मानसिक रूप से उत्पीड़न किया तथा ओर अधिक दहेज की मांग के लिए क्रूरतापूर्वक दमन किया। व्यवहार किया। वे गायत्री को ससुराल में समय पर खाना भी नहीं देते तथा स्वास्थय खराब होने पर भी दवा नहीं दिलवाते। कल दिनांक 06.11.2022 को मैं, मेरी पत्रि तथा पुत्र सुनिल खेत मे थे। घर पर गांव मे गायत्री तथा मेरी 80 वर्षीय मां थी। लगभग रात को 9.30 बजे दामाद रामकुमार ने गायत्री को फोन किया इसके पश्चात ही गायत्री ने फांसी खा ली,गायत्री के ससुर अर्जुनराम, सास संतोष देवी, दामाद रामकुमार, छोटी ननद सरोज द्वारा ओर अधिक दहेज की मांग करने के कारण गायत्री के समस्त आभुषण उनके द्वारा उतार लेने कारण क्रूरतापूर्वक व्यवहार करने, मानसिक व शारिरिक उत्पीड़न करने व यात्रा देने के कारण ही आत्म हत्या की है। पुलिस ने मामला जुर्म धारा 498A, 304B, 34 IPC में दर्ज कर जांच सीओ सदर शालिनी बजाज को सोंपी है।