

नापासर न्यूज। नापासर रीको एरिया में बीकानेर कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधीन नापासर ग्राम सेवा सहकारी समिति के खरीद केंद्र का शनिवार को शुभारंभ हुआ,नापासर ग्राम सेवा सहकारी समिति को बीकानेर कोलायत क्रय विक्रय के रजिस्ट्रेशन के मुख्य केंद्र के साथ मेप किया गया है,यहाँ पर सरकारी खरीद पर मूंग व मूंगफली की खरीद चालू हो गई है,बहु उद्देश्य नापासर ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा मूंगफली खरीद चालू की,अध्यक्ष पदमाराम ज्याणी व केवीएसएस के संचालक मंडल के सदस्य रामदेव मुंड ने बताया कि नापासर ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा प्रति वर्ष नापासर गौण मंडी में सरकारी खरीद पर मूंगफली की खरीद की जाती रही है,इस बार नापासर गौण मंडी की जगह किन्ही कारणवश या राजनीतिक दबाव के चलते रामसर में रामसर ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा मूंगफली केंद्र शुरू किया गया जिसे बाद में नापासर गौण मंडी में शिफ्ट कर दिया गया जो अभी चालू है,रामसर के किसानों को नापासर आकर तेल का अतिरिक्त खर्चा उठाकर मूंगफली तुलाई करनी पड़ रही है नापासर ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा हाईकोर्ट से आदेश लेकर शनिवार को नापासर रीको एरिया में सरकारी खरीद केंद्र को चालू किया गया है जहाँ पर बीकानेर खरीद केंद्र 12 बीघा की तुलाई टोकन मेप की गई है,अब नापासर में दो जगह मूंगफली की सरकारी खरीद चल रही है,एक गौण मंडी में रामसर सहकारी समिति द्वारा और एक नापासर सहकारी समिति द्वारा रीको एरिया में शनिवार को खरीद केंद्र शुरू हुआ है,इस अवसर पर नापासर जीएसएस के सदस्य मांगीलाल मेघवाल,खैराज चौधरी,तोलाराम खिलेरी,बंशीलाल गोयल,व्यवस्थापक अजय गोदारा,राधाकिशन कूकना,रामचन्द्र कूकना बम्बलु,नापासर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नन्दकिशोर पारीक सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

