नापासर में शुक्रवार देर रात घर दुकान सहित दो स्थानों पर हुई चोरी की घटना,सीआई शेखावत पुलिस टीम के साथ सक्रिय,डॉग स्क्वायड व मोबाइल इन्वेस्टिगेशन टीम ने की जांच

नापासर टाइम्स। कस्बे में शुक्रवार देर रात दो स्थानों पर चोरी की वारदात हुई है,गांधी चौक में करणी माता मंदिर के पास गुडडूदास स्वामी के मकान में घुसे अज्ञात चोर ने हजारों रु की नगदी पर हाथ साफ किया,दो सोने के आइटम भी चोरी कर ले गया,वहीं देशनोक सड़क पर सुभाष क्लब के पास जगदीश सोनी की ज्वेलरी की दुकान के भी ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया,यहां ज्यादा कुछ सामान नही मिलने पर दुकानदार के मुताबिक दो चांदी के सिक्के चोरी हुए है,चोरी की सूचना मिलते ही सीआई सुषमा शेखावत,एएसआई जगदीश और पुलिस टीम मौके पर पहुंची,मौका मुआयना किया,गांधी चौक में जिस मकान में चोर घुसे वो मकान बन्द था,घर के लोग शादी में गए हुए थे,सुबह घर पर आए तब चोरी का पता चला,घर के मेन गेट पर ताला था मगर चोर दीवार कूदकर अंदर घुसा,अंदर के गेट का ताला तोड़कर आंगन में घुसा,कमरों में अलमारियों में रखे नगद रु चोरी कर लिए,एक दो सोने के आइटम भी चुरा लिए,दूसरी बन्द अलमारी में पड़े जेवरात सुरक्षित मिले है,सीआई सुषमा शेखावत ने डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया,प्रशिक्षित डॉग स्मेल सूंघकर गलियों में दौड़ा,डॉग से पुलिस को चोर के जाने का रास्ता मिला है,और मौके से भी अहम सबूत जुटाए गए है,सीआई सुषमा शेखावत ने बताया कि चोर कोई नशेड़ी व्यक्ति लग रहा है जो मकान से केवल नगद रुपये जो पड़े थे वो ले गया है,बाकी सोने चांदी के आइटम सुरक्षित है,सुनार की दुकान से कोई विशेष सामान चोरी नही हुआ है सुनार रोजाना शाम को अपना कीमती सामान घर ले जाते है,सीआई ने बताया कि पुलिस सक्रियता से लगी हुई है जल्द चोर गिरफ्त में होगा,सीआई शेखावत ने आमजन से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्तियो की सूचना तुरंत पुलिस को दे,फेरीवालों से कोई सामान नही खरीदे,सचेत रहे तो ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।