




नापासर टाइम्स। नापासर पुलिस थाने में मंगलवार को पूर्व थाना अधिकारी लक्ष्मण सुथार का विदाई समारोह रखा गया,साथ ही नापासर थाने में नव पद स्थापित सीआई सुषमा शेखावत का अभिनंदन समारोह भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा रखा गया,इस दौरान बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जसवंत दैया,गोपीकिशन सोनी,बजरंग झंवर,सोहनलाल सुथार,डूंगर दान बीठू,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी,पत्रकार निर्मल गहलोत,शिव तावनिया,बसन्त स्वामी,असगर अली,कालूराम सारण,पप्पू नाई,गिरधारी नाई,मनोज स्वामी,दीपक गौड़,बाबू आसोपा,सुनील वाल्मीकि थाना स्टाफ के एचएम गोकुलचंद मीणा,हेड कांस्टेबल कावेंद्र कुमार,गोविंद सिंह,कॉन्स्टेबल संदीप,प्रदीप,सुरेंद्र बाना,रामुदान,वीरेंद्र,मांगीलाल,जयवीर,गोगराज,विनोद महिला कांस्टेबल माया,रेणु,सुलोचना, खिमिया,सहित बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने पूर्व थाना अधिकारी लक्ष्मण सुथार का साफा पहनाकर,शॉल ओढ़ाकर और पुष्प माला पहनाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी, इस दौरान लक्ष्मण सुथार अपने नापासर के कार्यकाल को याद करते हुए भावुक हो गए,लक्ष्मण सुधार ने कहा कि नापासर थाना क्षेत्र में उन्होंने लगभग 1 साल से अधिक समय कार्य किया है यहां थाना क्षेत्र में शांत माहौल रहा, यहां के लोग पुलिस का सहयोग करने वाले हैं,लोगो का विनम्र व्यवहार और पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच से उनका यह कार्यकाल याद रहेगा, वहीं नव पद स्थापित की सुषमा राठौड़ का साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर व पुष्प माला देकर भाजपा कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने स्वागत किया, इस अवसर पर सीआई शेखावत ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता है थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाये रखे,नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाए, रोड दुर्घटनाओं में कमी आए,यातायात नियमों की पालना करवाना,शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही कहा कि आमजन पुलिस का सहयोग करे तभी बेहतर कानून व्यवस्था कायम रहती है,साइबर फ्रॉड से बचे,अफवाहों पर ध्यान न दे,वायरल न करे,डिजिटल अरेस्ट से सावधान रहें,संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दे। सीआई शेखावत ने अपने स्वागत सम्मान के लिए नागरिकों का आभार जताया साथ ही कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक नागरिक सुरक्षित रहे इसके लिए वो प्रतिबद्व है।

