

नापासर टाइम्स। बुधवार को श्री कालभैरव अष्टमी के पावन अवसर पर नापासर मुख्य बाजार स्थित श्री तोलियासर भेरुनाथ मंदिर में बाबा का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। मंदिर को फूलों और दूधिया रोशनी से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर भक्ति के रंग में रंग गया। भक्तों ने बाबा का विशेष श्रृंगार कर मंगल आरती, भोग, ज्योत आरती के बाद आतिशबाजी करते हुए मावा के केक का भोग लगाते हुए आतिशबाजी के साथ जन्म दिवस मनाया। “हैप्पी बर्थडे भेरुनाथ बाबा” के जयघोषों से वातावरण गूंज उठा।

