

नापासर टाइम्स। विद्युत निगम नापासर की लापरवाही देखने को मिल रही है शुक्रवार को सुबह 8 से 11 बजे तक तीन घण्टे की सूचना मीडिया के माध्यम से बिजली विभाग ने दी थी मगर 12 बजे तक भी विद्युत आपूर्ति बहाल नही हुई है जिससे ग्रामीणों में रोष है,विद्युत निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता व बेपरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है विद्युत आधारित कामकाज ठप पड़े है।

