



नापासर टाइम्स। बुधवार को देशनोक माँ करणी जी के नापासर के बाहेती परिवार द्वारा सावन भादो कड़ाही महाप्रसादी का भोग लगाया जाएगा। नापासर के रामा देवी ओमप्रकाश बाहेती पुत्र स्व तुलसीदेवी स्व मोतीलाल जी बाहेती परिवार द्वारा महाप्रसादी का आयोजन होने जा रहा है। व्यवस्थापक नरेंद्र सादाणी सांवरिया केटर्स ने बताया कि सावन भादो कड़ाई में 17000 किलो हलवे का भोग बुधवार सप्तमी को सवेरे सवा नो बजे करणी माता के लगाया जाएगा,भोग महाआरती और ज्योत के बाद श्रद्धालुओं में महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा। इससे पूर्व मंगलवार रात्रि को सांवरलाल रंगा एंड पार्टी द्वारा मेहाई धर्मशाला में भजन संध्या का आयोजन होगा। सावन भादो कड़ाही पर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। फूलों से विशेष सजावट की गई है। यह नापासर की माता जी के पहली कड़ाही है। जिसे लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है।

