

नापासर टाइम्स। नगरपालिका क्षेत्र में पुलिस थाने के आगे से राजकीय अस्पताल तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है,पुलिस थाने के आगे बनी दीवार का एक कोना करनाणी गेस्ट हाऊस के आगे सड़क के रास्ते मे गोलाई लेने के लिए ईओ अलका बुरड़क की मौजूदगी में हटवाया गया है,थाने के एचएम हैड कांस्टेबल गोकुल चंद मीणा ने बताया कि थाने की इस दीवार के कोने को ईओ द्वारा हटवाया गया है,थाना स्टाफ ने इस पर आपत्ति जताई,ईओ से इस कार्य के लिए सरकारी निर्देश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो आपको किसी ऑर्डर को बताने के लिए बाध्य नही है,उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है उन्हें कोई आपत्ति नही है,ये आम रास्ते का सरकारी काम है रास्ते मे बाधा बन रहे कोने को हटाया जाना जरूरी है ताकि रास्ते मे वाहनों को आवगमन में समस्या न हो,थाना स्टाफ ने नाराजगी व्यक्त की,वही एसएचओ लक्ष्मण सुथार से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने ईओ को डॉक्युमेंट के आधार कार्यवाई करने की बात कही। ईओ अलका बुरड़क ने बताया कि डामर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है,थाने की दीवार का कोना रास्ते मे बाधा बन रहा था जिसे मात्र डेढ़ फीट अंदर किया है ताकि वाहन आसानी से निकल सके,इस सबन्ध में सीओ पार्थ शर्मा व थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार को अवगत करवा दिया है उन्होंने कोई आपत्ति नही जताई है,बाकी थाना स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को इसके बारे में जानकारी देने के लिए वो बाध्य नही है,ये रोड़ का काम है,रास्ते मे अवरोधक अतिक्रमण को हटवाना नगरपालिका का कार्य है। वही एचएम गोकुलचंद मीणा ने बताया कि थाना परिसर के लिए जगह की कमी है वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह नही है,सड़क के लिए दीवार का कोना हटाने से उनकी जगह कम हो जाएगी,ऐसे ही थाने में वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह कम पड़ रही है।

