

नापासर टाइम्स। बीकानेर क्रय विक्रय सहकारी समिति के उप केंद्र नापासर ग्राम सेवा सहकारी समिति के केंद्र नापासर की गौण कृषि मंडी पर समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद नही होगी, नापासर कृषि गौण मंडी में इस बार मुंगफली की सरकारी खरीद का केंद्र बन्द कर दिया गया है जिससे किसानों में भारी निराशा और रोष फैला हुआ है,नापासर सहित आसपास के बीस गांवों सींथल, मुंडसर, बेलासर, तेजरासर, सूरतसिंहपूरा,कुचोर,किलचु, कल्याणसर, केसरदेसर, सुरधना, गाढ़वाला, गुसाँईसर, नोरंगदेसर आदि गाँवो के किसान इस खरीद केंद्र पर मुंगफली को सरकारी खरीद केंद्र पर बेचते है,पिछले आठ सालों से यहां पर खरीद केंद्र संचालित होता है लेकिन इस बार बन्द कर दिया गया है,इस बारे में सहकारी समिति ने पत्र भेजकर बताया था कि इस केंद्र को चालू रखा जाए,रामदेव मुंड ने बताया कि खरीद केंद्र को राजनीतिक द्वेषता से बन्द किया गया है जिससे किसानों के हितों पर कुठाराघात हुआ है,जिसे सहन नही किया जाएगा। सहकारी समिति के अध्यक्ष रामदेव मुंड ने बताया कि जिला कलेक्टर क़ो केंद्र चालू रखने का प्रस्ताव का लेटर दिया,जो प्रबंध निदेशक के लेटर के साथ था,राजनीतिक दबाव के चलते अधिकारी झूठा ही कलेक्टर क़ो झूठा लिख कर गुमराह करके नापासर केंद्र हटवाने की अनुशंषा करवाई गई कि समिति ने केंद्र हटाने का प्रस्ताव दिया है,जबकि समिति ने कोई प्रस्ताव नहीं दिया है केंद्र हटाने का,मुंड ने बताया कि नापासर खरीद केंद्र वर्ष 2017-18 से पिछले साल 2024-25 तक लगातार चलता आ रहा है,नापासर खरीद केंद्र पर वर्ष 2024-25 मे 390000/ बोरी की खरीद हुई थी,3700 किसानो की मूंगफली तोली गयी थी,केवल मंत्री के ईगो के कारण केंद्र दबाव देकर हटाया गया है,किसानो क़ो बहुत बड़ा नुकसान हुआ है,नापासर मे खरीद के लिए पर्याप्त जगह होने के कारण किसानो की तुलाई एक दिन मे हो जाती है,बीकानेर मे कतारो मे सात आठ दिन तक खड़ा रहना पड़ता है,मूंगफली की चोरी हो जाती है,किराया डबल लगता है,आसपास के बीस गाँवो के किसानो क़ो बहुत बड़ी समस्या हुई है। किसान नेता भरतराम कस्वां ने कहा कि नापासर मूंगफली खरीद केंद्र को बंद करना प्रशासन का बहुत ही घृणित निर्णय है, जगह और व्यवस्था के हिसाब से शायद ही बीकानेर में इससे बेहतर कोई खरीद केन्द्र की जगह होगी, आसपास के क्षेत्र के किसानों से शायद सरकार दुश्मनी निकालना चाहती है…… प्रशासन इस मुगालते में ना रहे इस खरीद केंद्र के लिए संघर्ष करेंगे, सरकार को किसी भी कीमत पर इस खरीद केंद्र को चालू करना होगा….. सरकार राजनीतिक द्वेषता से हजारों किसानों का अहित करना बंद करें।

