

नापासर टाइम्स। समाज की एकता, संस्कार और परंपरा के प्रतीक माली सैनी सामूहिक विवाह – शिव पार्वती पाणिग्रहण संस्कार के अंतर्गत सावा सर्जन का शुभ कार्यक्रम 22 अक्टूबर 2025 को शिव पार्वती मंदिर, गोपेश्वर बस्ती में बड़े ही श्रद्धा और विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में 17 वर-वधु जोड़ों के विवाह संस्कार हेतु सावा सर्जन की वैदिक विधि पंडित सुनील महाराज एवं पंडित उत्तम महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुई। मंत्रोच्चारण, हवन एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूरे समाज ने इस शुभ अवसर की साक्षी बनकर धर्म, परंपरा और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में नारी शक्ति, समाज के वरिष्ठजन, गणमान्य अतिथि, वर-वधू पक्ष के सदस्यगण एवं समाज के सभी मोहल्ला इकाइयों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वातावरण में श्रद्धा, उल्लास और समाजिक सौहार्द का अनोखा संगम देखने को मिला।
माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान, बीकानेर के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि यह सावा सर्जन कार्यक्रम आगामी 1 नवम्बर 2025 को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की शुभ शुरुआत है, जिसमें 17 जोड़े वैदिक रीति से विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे।
संस्थान के अध्यक्ष ने आगे बताया कि निमंत्रण वितरण का कार्य सभी मोहल्ला इकाइयों को सौंप दिया गया है, ताकि समाज के प्रत्येक सदस्य को इस आयोजन में सहभागिता का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल विवाह नहीं बल्कि समाज की एकता, सहयोग और संस्कारों का प्रतीक है।
इस अवसर पर संस्थान की सभी महिला इकाइयों की पदाधिकारी बहनों की सहभागिता उल्लेखनीय रही, जिन्होंने पूरे आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में समाज की उन्नति, नवदंपतियों के मंगल भविष्य और सामूहिक विवाह समारोह की सफलता के लिए मंगलकामनाएँ व्यक्त की गईं।

