

नापासर न्यूज। कस्बे में चौतीना कुआँ क्षेत्र में स्थित श्री डुंगरपुरी हनुमान मंदिर में गुरुवार रात्रि को चाँदनी दूज पर श्री डुंगरपुरी मित्र मंडल की ओर से भजन संध्या का आयोजन रखा गया है,गोपीकिशन लखाणी ने बताया कि भजन संध्या में रात्रि साढ़े नो बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक लक्ष्मीकांत एंड संगीत व विनोद कोठारी बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे,भजन संध्या के बाद बाबा की ज्योत व प्रसाद का कार्यक्रम रहेगा।

