

नापासर टाइम्स। नापासर गो-रक्षा सेवा समिति गोशाला, नापासर की मोबाइल एम्बुलेंस के चालक राजू द्वारा एक घायल नीलगाय के बच्चे को गंभीर अवस्था में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, नापासर लाया गया। वहाँ प्रभारी चिकित्सक डॉ. वेदप्रकाश चौधरी, उनकी टीम सदस्य महेंद्र डूडी तथा अन्य स्टाफ ने तुरंत सक्रिय होकर नीलगाय के बच्चे का सफल ऑपरेशन किया।
टीम के अथक परिश्रम, त्वरित निर्णय और उत्कृष्ट उपचार कौशल के कारण घायल नीलगाय के बच्चे को नई ज़िंदगी मिल सकी। उपचार के बाद नीलगाय की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखा गया, जो पशुपालन विभाग के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
इस कार्य में पशुपालन विभाग और नापासर गो-रक्षा सेवा समिति के संयुक्त प्रयासों की अहम भूमिका रही। डॉक्टर और स्टाफ ने न केवल अपनी कुशलता और संवेदनशीलता का परिचय दिया, बल्कि यह भी साबित किया कि पशुओं के प्रति करुणा और सेवा की भावना जब विज्ञान और तकनीक के साथ जुड़ती है, तो चमत्कार संभव हो जाते हैं।
डॉ. वेदप्रकाश चौधरी ने कहा कि “यह सफलता हमारी पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। प्रत्येक जीवन मूल्यवान है — चाहे वह मनुष्य का हो या पशु का। हमारी प्राथमिकता हमेशा समय पर उपचार और जीवन रक्षा रहती है।”

