

नापासर टाइम्स। बीकानेर पुलिस ने धनतेरस, दीपावली त्योहार पर यातायात के लिए विशेष व्यवस्था की है। इस व्यवस्था के तहत शहर के कई हिस्सों में एक तरफा रास्ता रहेगा और कहीं दुपहिया वाहनों की एंट्री बंद होगी। 18 अक्टूबर से सुबह से 21 अक्टूबर सुबह तक मुख्य बाजार केईएम रोड़, दाऊजी रोड़, बड़ा बाजार, रानी बाजार, नोखा रोड़ पर विशेष यातायात व्यवस्था की गई है।
यहां आवाजाही बंद रहेगी
धनतेरस से दीपावली तक शहर के मुख्य बाजार केईएम रोड़ के सार्दूल सिंह सर्किल से कोटगेट, कोटगेट से सट्टा बाजार-लालजी होटल से रेल्वे स्टेशन, अग्रसेन सर्किल-बोथरा कॉम्पलेक्स, कोयला गली, दाउजी रोड़, बड़ा बाजार रोड़ पर यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इन्तजाम किए गए हैं। सार्दुल सिंह सर्किल, हनुमान मन्दिर, अग्रसेन सर्किल, लालजी होटल, अणचाबाई हॉस्पिटल से वाहनों का प्रवेश व आवागमन पूर्णतया बन्द रहेगा।
बसों का रुट भी बदलेगा
केवल विशेष वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। बीकानेर से नोखा को जाने वाली बस व अन्य वाहनों को रानी बाजार पुलिया से रोड नम्बर पांच से होते हुए निकाला जाएगा। इसी क्रम में नोखा से आने वाली बसों व अन्य वाहनों को पांच नम्बर रोड की तरफ निकाला जाएगा। त्योहार के समय बाजार में खरीददारी करने के लिए आमजन के वाहनों की पार्किंग के लिए रतन बिहारी पार्क मैदान, लक्ष्मीनाथ जी की घाटी बड़ा बाजार, राजीव मार्ग, फोर्ट स्कूल, सादूल स्कूल पाबू पाठशाला, पुराना बस स्टैंड,सार्दुल सिंह सर्किल से हनुमान मन्दिर रोड़ व सेना के वाहनों को सार्दूल सिंह सर्किल के पास पार्किंग करवाए जाएंगे।
बाजार में वाहन नहीं जा सकेंगे
त्योहार के समय बाजार में वाहनों से आवागमन नहीं कर सकेंगे। बाजार में दुकानों पर भीड़ अधिक रहेगी इसलिए पैदल चलने वाले, वृद्धजनों, महिला व बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें पहले प्राथमिकता दी जायेगी। बीकानेर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि बाजार में वाहनों का कम से कम उपयोग करें, यातायात नियमों की पालना करें।

