


नापासर टाइम्स। नापासर के मेन मार्केट में नेता जी पार्क के पास यंगर्स की पहली पसंद hungry birds कैफे का बुधवार को सुबह सवा ग्यारह बजे शुभारंभ हुआ,श्री मति पूनम देवी मुदगल ने फीता काटकर कैफे का विधिवत उदघाटन किया,इस अवसर पर रमेश तिवाड़ी,विमला देवी,कुलदीप शर्मा,अशोक गौड़,अभिषेक गहलोत,राम बोहरा,सौरभ व्यास,पीयूष दैया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे,संचालक ज्योतिर्मय मुदगल ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण वर्तमान में यंगर्स में प्रचलित फ़ास्ट फ़ूड की विस्तृत रेंज उपलब्ध है,फेमिली के साथ बैठकर फ़ास्ट फ़ूड का लुत्फ कैफे में उठा सकते है,होम डिलीवरी की सुविधा भी है।

