

नापासर टाइम्स। त्योहारी सीजन में जिले भर की पुलिस इन दिनों सतर्क नजर आ रही है । इस बीच शहर की बीछवाल पुलिस ने आज एक अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को धर दबोचा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बीछवाल पुलिस के थाना अधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने केंद्रीय कारागार मुक बधिर स्कूल के पास से पृथ्वीराज पुत्र मालाराम जाट निवासी चूरू हाल बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी युवक के पास से एक देशी पिस्टल सहित 2 मैगजीन भी बरामद हुए हैं। बरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है

