

नापासर टाइम्स। नापासर शहर में मैन बाजार में नेता जी पार्क के पास बुधवार को सुबह ग्यारह बजे अत्याधुनिक फास्ट फूड कैफे hungry birds का शुभारंभ होने जा रहा है,सिटिंग की शानदार व्यवस्था और अनुभवी कुक द्वारा बनाये गए स्वादिष्ट फास्टफूड पिज्जा,बर्गर,चाऊमीन,फ्रेंच फ्राइज, पास्ता, मैगी, सैंडविच, स्वीटकॉर्न,वेफल्स,मोकटेल्स,हॉट एंड कोल्ड कॉफी,आइस्क्रीमस,शेक आदि आईटम उपलब्ध रहेंगे,संचालक ज्योतिर्मय मुदगल ने बताया कि कैफे सुरक्षित और शांत वातावरण में फेमिली के साथ बैठकर फ़ास्ट फूड्स का लुत्फ उठाने की बेहतरीन व्यवस्था की है,कैफे में होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

