

नापासर न्यूज। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में सींथल गांव में आरएसएस द्वारा शस्त्र पूजन व भव्य पथ संचलन का आयोजन रविवार सुबह रामधाम से हुआ,पथ संचलन के लिए सैंकड़ो संघ कार्यकर्ताओ का जगह जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत सम्मान किया,लयबद्व तरीके से स्वयं सेवक गणवेश में बेंड की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए चले।

