गाढ़वाला टोल पर धरना आज भी जारी रहा,एसडीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल,मुकदमे को बताया झूठा,नही बनी सहमति,धरना रहेगा जारी

नापासर न्यूज। गाढ़वाला टोल प्लाजा पर नापासर सहित आसपास के आधा दर्जन गांवों को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर पिछले 23 दिनों से धरना दे रहे ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बीकानेर में एसडीएम महिमा कसाना से मिला,एसडीएम ने प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया था,पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा,चेयरमैन प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,पूर्व सरपंच गोविंदराम मुंड,जिला परिषद सदस्य मदनलाल मुंड,पूर्व सरपंच नरेंद्र स्याणी ने एसडीएम से वार्ता की,वार्ता में बताया कि वो अपनी जायज मांग पर शांति पूर्ण तरीके से 23 दिनों से गाढ़वाला टोल प्लाजा पर धरना दे रहे है,नापासर की राजस्व सीमा टोल से मात्र 3 किमी दूरी पर है और गांव 9 किमी की दूरी पर है ऐसे में नापासर के वाहनों का टोल लगना जायज नही है,शुक्रवार को टोल मैनेजर ने उनके व्यक्तियों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाया है जबकि कोर्ट के आदेश से वैकल्पिक मार्ग खोला था उस रास्ते को जेसीबी द्वारा खाई खुदवाकर बन्द किया गया,तब धरनार्थियों ने रोष प्रकट किया था,उनके किसी व्यक्ति ने कोई हिंसात्मक कार्यवाई नही की,लालचंद आसोपा ने कहा कि चाहे कितने भी मुक़दमें दर्ज कर ले वो पीछे नही हटेंगे,गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्वक धरना जारी रहेगा। एसडीएम से वार्ता में कोई सकारात्मक आश्वासन नही मिला है,धरना जारी है।