ब्रेकिंग…गाढ़वाला टोल प्लाजा के पास बनाये गए वैकल्पिक मार्ग को जेसीबी से गड्ढा खोदकर करवाया जा रहा है बन्द,मौके पर पहुंची पुलिस,धरनार्थियों ने जताया आक्रोश

नापासर टाइम्स अभी-अभी सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीकानेर जसरासर स्टेट हाईवे 20 बी पर गाढ़वाला वाला टोल प्लाजा पर सड़क के साइड में रेलवे लाइन और मेंन रोड के बीच में नापासर सहित आसपास के टोल मुक्ति की मांग को लेकर 22 दिनों से धरना दे रहे ग्रामीणों द्वारा जो वैकल्पिक मार्ग खोला गया था और दो-तीन दिनों से इस रोड से गुजरने वाली लगभग सभी गाड़ियों को इस वैकल्पिक मार्ग से बिना टोल दिए गुजारा जा रहा था उस मार्ग पर शुक्रवार रात को आठ बजे के करीब जेसीबी द्वारा गड्ढे खुदवाए गए ताकि वहां से किसी भी प्रकार का वाहन न निकल सके, इस प्रकार की जानकारी मिलने पर टोल प्लाजा पर ग्रामीणों की भीड़ बढ़ गई जिसको भी जानकारी मिल रही है वहां पर पहुंच रहे हैधरना दे रहे ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा के नेतृत्व में विरोध जताया, मौके पर नापासर थाना अधिकारी लक्ष्मण सुथार भी पहुंच गए,पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा और अन्य गाड़ी यूनियन के सदस्यों और ग्रामीणों की वार्ता टोल कर्मचारियों के साथ वार्ता हुई,पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा ने बताया कि टोल कर्मचारियों द्वारा बिना किसी आदेश के निजी जेसीबी द्वारा वैकल्पिक मार्ग के बीच मे गड्ढा खुदवाया गया जिस पर धरनास्थल पर बैठे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोश जताया,पुलिस को बुलाकर जेसीबी के कार्य को रुकवाया,ग्रामीणों में रोष है बिना किसी सरकारी आदेश के टोल वालो मनमर्जी से गड्ढा खोदकर रास्ता बंद किया जा रहा था।