पूनरासर में दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला महोत्सव आज से, सूडसर में कल भरेगा मेला, जागरण का भी होगा आयोजन,नापासर श्रीडूंगरपुरी हनुमान मंदिर में सुंदरकांड व जागरण का होगा आयोजन

नापासर टाइम्स। पूनरासर हनुमानजी मंदिर में सोमवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले के चलते पूरे मंदिर परकोटे को रोशनी से सजाया गया है। श्रीपूनरासर हनुमान जी ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं को कतारबद्ध दर्शन करवाने के साथ ही छाया-पानी की विशेष व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए हनुमान भवन सहित मंदिर परकोटे में बने कमरों में व्यवस्था की गई है।‌ शुक्रवार से पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर इन कमरों का वितरण किया जा रहा है। श्रीराम भोजनालय में सोमवार व मंगलवार को बाबा का भंडारा चलेगा। वहीं सोमवार शाम को श्रीगंगाजल कासनियां चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सावित्री भवन में भी बाबा का महाप्रसाद वितरित होगा। मंदिर परिसर में ही बीकानेर की केशरीनंदन सेवा समिति की ओर से खीर महाप्रसाद का वितरण होगा।श्रीपूनरासर हनुमानजी ट्रस्ट के ट्रस्टी बजरंगलाल शर्मा ने बताया कि सोमवार से मेला महोत्सव शुरू होगा। अगले दिन मंगलवार को पूनरासर बाबा का विशेष श्रृंगार एवं पूजा अर्चना होगी।

वहीं सूडसर हनुमानजी मंदिर परिसर में मंगलवार को शरद पूर्णिमा मेला भरेगा। इसकी जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी महेश, गणेश,मोहन,किशन स्वामी ने बताया कि शरद पूर्णिमा के मौके पर मंगलवार सुबह सूडसर हनुमानजी का विशेष श्रृंगार एवं पूजा अर्चना होगी। शाम को भव्य जागरण का आयोजन होगा। जागरण में बीकानेर के काला गोरा ग्रुप के संयोजन में प्रसिद्ध कलाकार मुन्ना सरकार और पार्टी द्वारा बालाजी के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।मंदिर में मेल की तैयारियां जोरों पर चल रही है।

नापासर के हनुमान धोरा मंदिर,हनुमान वाटिका,जाट मोहल्ले में हनुमान मंदिर व पट्टा बास में हनुमान मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान होंगे,भक्तों की रौनक अलसुबह से शुरू हो गई है। पुलिस थाने के पास श्रीडुंगरपुरी हनुमान मंदिर में शरद पूर्णिमा महोत्सव के तहत सोमवार शाम को सवा पांच बजे से संगीतमय सुंदरकांड के पाठ व रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन होगा,श्री डुंगरपुरी मित्र मंडल के गोपीकिशन लखाणी ने बताया कि हनुमान कुदाल एंड पार्टी श्रीडूंगरगढ़ द्वारा शाम को सवा पांच बजे से संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन होगा,रात्रि को सवा नो बजे आयोजित जागरण में हीरालाल सिखवाल श्रीडूंगरगढ़,पिंकी पारीक सरदारशहर व हनुमान कुदाल श्रीडूंगरगढ़ आदि प्रसिद्व कलाकार मधुर भजनों से बालाजी का गुणगान करेंगे,रात्रि को सवा बारह बजे ज्योत व प्रसाद का आयोजन होगा। कार्यक्रम में रवि महादेव आर्ट संगरिया द्वारा सजीव झांकी की प्रस्तुतियां दी जाएगी