गाढ़वाला टोल मुक्त आंदोलन,16 वे दिन भी जारी रहा धरना, उग्र आंदोलन के लिए कमेटी बनाई, तिथि तय कर कई गांव एक साथ जुटेंगे धरना स्थल पर

नापासर न्यूज। बीकानेर जसरासर स्टेट हाइवे 20 बी पर गाढ़वाला टोल प्लाजा पर नापासर सहित आसपास के आधा दर्जन गाँवो को टोल मुक्त करने की माँग को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन रविवार को 16वें दिन भी जारी रहा। धरने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा,किसान नेता भरतराम कस्वां रामसर ने बताया कि अब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी बातचीत के लिए नहीं आया है। इससे पूर्व जिला कलेक्टर व एसडीएम ने फोन के जरिए सकारात्मक आश्वासन जरूर दिया था, लेकिन उसके बाद कोई मैसेज प्रशासन की तरफ से नहीं आया। इस पर रविवार को कई गांवों के प्रतिनिधियों ने एक संयुक्त कमेटी बनाई है। यह कमेटी आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन की तिथि तय करेगी।