

नापासर टाइम्स। प्रदेश के सबसे बड़े किसान नेता रामेश्वरलाल डूडी पिछले कई समय से अस्वस्थ थे और अभी मध्य रात्रि को अंतिम सांस ली । स्व डूडी जी 62 वर्ष के थे राजनीति में NSUI से शुरुवात की थी,प्रधान ,दो बार जिला प्रमुख ,सांसद ,विधायक एंव नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहे।डूडी के निधन की सूचना सुनते ही देर रात से ही सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हों गई और हर तरफ शोक की लहर छा गई।
राजस्थान की राजनीति में एक बड़ी क्षति हुई है। प्रदेश के कद्दावर किसान नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। वे 62 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई और राजनीतिक व किसान वर्ग में गहरी शोक लहर दौड़ गई।
रामेश्वर डूडी ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) से की थी। इसके बाद उन्होंने पंचायत स्तर से लेकर संसद तक अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। वे प्रधान, दो बार जिला प्रमुख, लोकसभा सांसद, राज्य विधानसभा के विधायक और नेता प्रतिपक्ष जैसे अहम पदों पर रहे। वे अपनी साफ-सुथरी छवि, तेज़तर्रार वक्तृत्व और किसानों के मुद्दों को पुरज़ोर ढंग से उठाने के लिए जाने जाते थे।

