

नापासर न्यूज। गाढ़वाला टोल फ्री करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना शुक्रवार को 14वें दिन भी जारी रहा। टोल प्लाज़ा पर लगातार ग्रामीण बैठे हुए हैं और प्रशासन से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर नाराजग़ी बढ़ती जा रही है। धरने का नेतृत्व कर रहे प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि आज धरने को 14 दिन हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। दो दिन पूर्व जिला कलेक्टर व एडीएम से बात हुई थी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि आपकी मांग पर सकारात्मक फैसला लिया जाएगा और सड़क जाम खोल दीजिए। लेकिन तय समय बीतने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई संदेश नहीं मिला। प्रशासन केवल हमें लॉलीपॉप देने का काम कर रहा है। आसोपा ने स्पष्ट किया कि अब ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि शनिवार को आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में धरना स्थल पर पहुंचेंगे और आंदोलन को उग्र रूप देंगे, ताकि प्रशासन की नींद खुल सके। गौरतलब है कि ग्रामीण लंबे समय से गाढ़वाला टोल फ्री करने की मांग कर रहे हैं और इसी को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है।

