गाढ़वाला टोल प्लाजा पर नापासरवासियों का टूटा सब्र,दस दिन शांति से दिया धरना,आज रोड़ पर आक्रोशित युवाओं ने लगाया जाम,सांकेतिक चक्काजाम के बाद अब प्रशासन ने लिया फिर समय

नापासर टाइम्स। गाढ़वाला टोल फ्री को लेकर पिछले दस दिनों से शांतिप्रिय धरना दे रहे लोगो का अब सब्र का बांध टूट गया,सड़क पर युवक आक्रोशित होकर धरना लगाकर बैठ गए, जिससे सड़क के दोनों और गाड़ियों का जाम लग गया है। कुछ वाहन पास में कच्चे रास्ते से होकर निकले,पुलिस फोर्स तैनात रही,गोविंदराम मेघवाल ने एसडीएम को फोन किया तब उन्होंने कलेक्टर को अवगत करवाने की बात कही,इसके बाद मौके पर उपस्थित युवकों में रोष फैल गया और वो सड़क पर ही बैठ गए कुछ युवा लेट भी गए,वाहनों को जाने नही दिया,मौके पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया,इसके बाद जिला कलेक्टर से फोन पर हुई वार्ता में कलेक्टर ने जयपुर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर दो घण्टे का समय लिया,जिस पर धरने पर बैठे नेताओ पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा,रतिराम तावनिया,गोविंदराम मेघवाल,रामनिवास कुकणा आदि ने धरनार्थियों को बताया कि एक बार सांकेतिक चक्काजाम कर दिया है अब प्रशासन के कहे अनुसार थोड़ा समय दिया जाए और वापस सड़क से धरनास्थल टेंट में आने को कहा,इस पर कई युवाओं ने आक्रोश भी जताया,इस पर कॉंग्रेस नेता कुकणा ने समझाइश करके रोड़ पर से युवाओं को हटाया।