पशुओं से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पशुओं के गले मे लगाए रेडियम बेल्ट,त्यौहार पर साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रहे,नापासर थाने में एसएचओ सुथार की अध्यक्षता में हुई सीएलजी बैठक

नापासर न्यूज। नापासर थाना पुलिस द्वारा आयोजित सीएलजी (सामुदायिक और स्थानीय पुलिस) बैठक में रात में पशुओं से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उनके गले में रेडियम बेल्ट बांधने, त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने, और अन्य स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि रेडियम बेल्ट रात में वाहन चालकों को दूर से पशुओं को देखने में मदद करती है, जिससे हादसों में कमी आती है। सड़कों पर रात के समय घूमने वाले पशुओं के कारण वाहन दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है,इन हादसों को रोकने के लिए पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधी जा रही है, जिससे रात में रोशनी पड़ने पर ये चमकते हैं। यह पहल वाहन चालकों को दूर से ही पशुओं की उपस्थिति का संकेत देती है, जिससे वे सतर्क हो जाते हैं और दुर्घटना से बच सकते हैं। बैठक में त्योहारों के दौरान सामुदायिक सौहार्द बनाए रखने पर भी ज़ोर दिया गया।पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बैठक में सीएलजी सदस्य व मौजिज लोग उपस्थित रहे,बैठक में एनजी ग्रुप की गौशाला के संचालनकर्ता राधेश्याम सारस्वत ने बताया कि करीबन 1000 बेल्ट मंगवाए गए है जिनको गुसाँईसर सड़क पर हिंगलाज माता मंदिर से लेकर नापासर बीकानेर सड़क पर रुपनाथ जी थान तक घूमने वाले पशुओं के लगाया जाएगा ताकि रात्रि के समय दुर्घटनाओं में इन पशुओं को की जान नही जाए,बैठक में थानाधिकारी ने शराब पीकर वाहन न चलाने,यातायात के नियमो की पालना करने,आने वाले त्योहारों पर साम्प्रदायिक सौहार्द्र कायम रखने,सोशल मीडिया पर अफवाह पर ध्यान नही देने,सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेज को वायरल नही करने के निर्देश दिए,बैठक में शराब पीकर हुड़दंग करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने और किसी भी प्रकार से ऐसे लोगो की सिफारिश नही करने का निवेदन भी कॉन्स्टेबल वीरेंद्र द्वारा किया गया,चोरी की वारदातो पर अंकुश लगवाने में आमजन पुलिस का सहयोग करे,अनजान अजनबी संदिग्ध व्यक्तियो की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा। बैठक में भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष जसवंत दैया,गोपीकिशन सोनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी,सीएलजी सदस्य किशन पेड़ीवाल,रीको संघ के अध्यक्ष किशनलाल मोहता,श्यामसुंदर माली,महादेव पारीक,हीराराम सारण,आशाराम सोनी,कैलाश पुष्करणा,हरिकिशन दैया,महावीर सोनी,प्रेम सारण,राम पारीक,बेलासर से भंवर सिंह,नरेंद्र सिंह,सींथल से ओमप्रकाश पन्नू,रामकिशन बाहेती सहित नागरिक उपस्थित रहे।