देशनोक पदयात्रा पर जाने वाले हजारों श्रद्धालुओ से नापासर में छाई रौनक,सेवा शिविर में नापासरवासी कर रहे है माता के भक्तों की सेवा

नापासर न्यूज़। शारदीय नवरात्र के अवसर पर जयपुर सीकर झुंझुनू,चूरू और दूरदराज के क्षेत्र से देशनोक मां करणी माता के दरबार में माता के दर्शनार्थ हजारों पदयात्रियों के जत्थे नापासर से गुजर रहे हैं शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक करीबन 50 के करीब संघ देशनोक पद यात्रियों के डीजे पर माता जी के भजनों पर झूमते गाते हाथों में बड़ी-बड़ी ध्वज लिए कस्बे से गुजरे जिससे कस्बे का वातावरण धर्ममय हो गया वहीं नापासर में जगह-जगह सेवादारों ने देशनोक पदयात्रियों के लिए सेवा शिविर लगा रखा है जिसमें चाय नाश्ता शीतल जल मेडिकल आदि की सुविधा दी जा रही है।स्टेशन रोड़ पर वेद जी मंदिर के पास श्री करणी भक्त सेवा मंडल में अलसुबह से देर शाम तक देशनोक पदयात्रियों की सेवा की गई,सेवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रियों को चाय नाश्ता शीतल जल और मेडिकल की सेवाएं दी।