रोड़ क्रॉस कर गाड़ी ने ऑटो और बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

नापासर टाइम्स। डूंगर कॉलेज के पास सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। इस हादसे में एक की मौत हो गयी है। वहीं कई लोग घायल हुए है। जिनकी आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है हालांकि तीन-चार लोग घायल बताए जा रहे है। इस सम्बंध में सिओ सदर विशाल जांगिड़ ने बताया कि पिकअप गाड़ी डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी तरफ आ गयी। इस दौरान दूसरी साइड चल रहे ऑटो, बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

जिससे बाइक, ऑटो सवार बुरी तरीके से जख्मी भी हुए है। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे में बाइक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही सिओ सदर विशाला जांगिड़, जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार, ट्रेफिक इंचार्ज नरेश निर्वाण भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।