नापासर के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर,एसडीएम व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम को दिया ज्ञापन,शुक्रवार को नापासर बाजार रहेगा बन्द,व्यापारी पहुंचेंगे धरनास्थल

नापासर टाइम्स। जसरासर बीकानेर स्टेट हाइवे 20 बी पर गाढ़वाला टोल प्लाजा पर नापासर के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर धरना छठे दिन भी जारी रहा,धरने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नानूराम पांडिया,दामोदर प्रसाद झंवर,मोहनलाल ज्याणी,नन्दकिशोर जोशी,विकास गहलोत सहित दुकानदार व व्यापारी पहुंचे और समर्थन देते हुए शुक्रवार को नापासर बाजार बंद रखने का निर्णय किया है,पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा,चेयरमैन प्रतिनिधि रतीराम तावनिया,भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसवंत दैया,गोपीकिशन सोनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी,राधाकिशन व्यास,डुंगरदान बीठू आदि ने एसडीएम व जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया,ज्ञापन में बताया कि टोल प्लाजा गाढवाला से राजस्व ग्राम नापासर की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है। राजस्व ग्राम नापासर के आस-पास के सारे गांव कृषि प्रधान है। यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय मात्र कृषि ही है। अतः कृषि कार्य हेतु इन लोगों का बीकानेर आवागमन रहता है तथा इतनी कम दूरी के लिये टोल वसूलना न्यायोचित नहीं है। राजस्व ग्राम नापासर के काफी भूमि बारानी है, जिससे कृषकों की आय बहुत की कम होती है, उक्त टोल से गरीब किसानों को आर्थिक भार वहन करना पढ़ेगा ।

उक्त टोल दूरी के हिसाब से पूर्णतया गलत है। महज 33 किलोमीटर के अन्दर दो टोल नाके बने हुये है, जो कि न्यायोचित नहीं है। टोल प्लाजा से राजस्व ग्राम नापासर की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है, अतः इतनी कम दूरी के लिये टोल वसूली अवैध है। हाल ही में स्टेट हाई-वे 20 बी से लगने वाले ग्राम उत्तमामदेसर, तहसील जसरासर को टोल मुक्त किया है। ऐसे ही उदाहरण के तौर पर स्टेट हाई-वे सरदारशहर-डूंगरगढ के टोल प्लाजा पर इतनी कम दूरी पर टोल वसूली नहीं की जा सकती है, इसलिए आस-पास के 18-20 गांवों को टोल मुक्त किया गया है। मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए राजस्व ग्राम नापासर को टोल मुक्त करने की कृपा करें। अन्यथा टोल मुक्त न होने पर मजबूरन हमें उग्र आंदोलन करते हुए अनवरत धरना करना पड़ेगा तथा बाजार बन्द कर अपना रोष प्रकट किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी आपकी होगी। इससे पूर्व धरनास्थल पर बड़ी संख्या में गाड़ी स्टैंड के वाहन चालक,किसान और आम नागरिक मौजूद रहे। टोल फ्री करने को लेकर प्रदर्शन किया।