मच्छर फैलने से फैल रहा है डेंगू,वार्ड पार्षद स्वामी ने ईओ को ज्ञापन देकर नगरपालिका क्षेत्र में व्यर्थ उगे कींकर कटवाने और फॉगिंग करवाने की मांग की

नापासर टाइम्स। वार्ड 30 के पार्षद गौरीशंकर स्वामी ने ईओ अलका बुरड़क को ज्ञापन देकर नगरपालिका क्षेत्र में व्यर्थ उगे कींकर कटवाने और फॉगिंग करवाने की मांग की है,ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में अभी चारो तरफ कीकर एंव उसके आस पास गंदगी का सम्राज्य फैला हुआ है जिसके कारण वहां बारिश का गन्दा पानी एंव कूड़े के ढेर से लगे है। यह गंदगी एंव कीकर मक्खियों और मच्छरों को पनपने का प्रमुख कारण बन गया है जिससे क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया एंव मौसमी बीमारियों फैलने का खतरा बढ़ गया है। मच्छरों के प्रकोप के कारण क्षेत्रवासियों का जीना मुश्किल हो गया है एंव घरो और मोहल्लो में बीमारियाँ अपनी तेज गति से बढ़ रही है और स्थानीय चिकित्सालय के OPD में दिन प्रतिदिन वर्दी हो रही है और वहां पर भी मच्छरों की तादाद भरपूर मात्रा में है।

अतः आपसे निवेदन है कि नापासर नगर पालिका क्षेत्र के लिए आप इसका उपाय निकाले और पुरे नगरीय क्षेत्र में मच्छरो को मारने की दवा का छिडकाव करवाए एंव फोगिंग करवाए। साथ ही कीकरों की कटाई एंव सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए उचित कदम उठाये ।