

नापासर टाइम्स। नवरात्रा के पावन अवसर पर नापासर में आज तोलियासर भेरू जी मंदिर में विशाल जागरण होगा,मुख्य बाजार में स्थित तोलियासर भैरूनाथ के मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है,हीरालाल माली ने बताया कि जागरण में नापासर के गायक कलाकार छोटूराम जी सूडिया भगत मंडली भैरू जी के भजनों का गुणगान करेंगे।

