नापासर के वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर पांचवे दिन भी जारी है धरना,अब आंदोलन को उग्र करने की बनाई जा रही है रूपरेखा

नापासर टाइम्स। नापासर के वाहनों को जसरासर बीकानेर स्टेट हाइवे पर गाढ़वाला टोल से मुक्त करने की मांग को लेकर नापासर के प्राइवेट गाड़ी यूनियन, व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों व आम नागरिकों द्वारा दिया जा रहा धरना बुधवार को पांचवे दिन भी जारी रहा,धरनास्थल पर काफी संख्या में नापासर की गाड़ियां खड़ी है,धरनास्थल पर सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद है,पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा,चेयरमैन रतिराम तावनिया के नेतृत्व में ग्रामीण धरना दे रहे है,भंवरदास स्वामी,संजय सारस्वत,सीताराम नाई,प्रेम माली,रामस्वरूप माली,रामदेव गहलोत,भवानी नाई,सीताराम विश्नोई सहित ग्रामीणों ने कहा कि पांच दिन हो गए धरना देते,प्रशासन और टोल कम्पनी का कोई अधिकारी वार्ता करने नही आये है,अब आंदोलन को उग्र किया जाएगा,नापासर बाजार भी अनिश्चितकालीन बन्द करने का निर्णय हो सकता है,कस्बे से भारी संख्या में आम नागरिकों को धरनास्थल पर लाने की तैयारियां चल रही है।