*डेढ़ करोड़ रुपए का मादक पदार्थ जब्त, 4 गिरफ्तार,बीकानेर रेंज के जिला चूरू व हनुमानगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,7 किलो 445 ग्राम एमडी के साथ दो कार भी जब्त*

नापासर टाइम्स। बीकानेर रेंज में नशाखोरी पर प्रभावी नियत्रंण एवं उन्मूलन के लिए अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत हनुमानगढ़ और चुरु जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 किलो 445 ग्राम एमडी जब्त की है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है। मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो कार भी बरामद की है।

आईजी हेमंत शर्मा के मुताबिक हनुमानगढ़ जिला पुलिस को मिली सूचना के आधार पर 7 किलो 445 ग्राम मादक पदार्थ एमडी थानाधिकारी, पुलिस थाना रतनगढ़ जिला चूरू के साथ समन्वय कर बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नरसाराम, श्रवणराम पुत्र गुट्टाराम विश्नोई, राजेश पुत्र नरसाराम विश्नोई निवासी जैतपुरा कला, पुलिस थाना डेगाना जिला नागौर तथा स्वामी सत्यप्रकाश पुत्र श्याम मुनि बिश्नोई निवासी भोपालगढ़, जिला जोधपुर हैं।
चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना रतनगढ़ जिला चूरू में दर्ज किया गया है। मामले में गहनता से अनुसंधान जारी है।

*ये रही थी पुलिस टीम*

हनुमानगढ़ जिले से इंस्पेक्टर अशोक विश्नोई,
उपनिरीक्षक सुशील कुमार, एएसआई शाह रसुल, हैड कांस्टेबल सुखदेव, राकेश कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल हर्षवर्धन, संदीप कुमार, कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार।
चूरू जिले से रतनगढ़ थानाधिकारी इंस्पेक्टर दिलीप सिंह, हैड कांस्टेबल हेमराज, कांस्टेबल जगदीश, कांस्टेबल महेंद्र, कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल दीनदयाल।