

नापासर टाइम्स। कस्बे में पितृ पक्ष के पावन अवसर पर प्रथम बार संत श्री सेवाराम जी महाराज की तपोभूमि पर 15 दिवसीय सामूहिक अखंड हरिनाम संकिर्तन आयोजित किया जा रहा है आज रविवार को पं रघुवीर पारीक (कौशिक) द्वारा सर्वप्रथम गणेश पुजा करके कलश स्थापना करवाई गई,प्रथम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने संकीर्तन में भाग लिया। कीर्तन दो दो घण्टे की पारी से हो रहा है,जिसमे महिलाओं के लिए भी अलग समय रखा गया है।

